Solar AC : बढती गर्मी के करना एसी की जरूरत काफ़ी बढ गई है लेकिन बढते एसी के उपयोग से बिजली बिल भी बढ़ने लग गए है,जिसने एसी उपयोगकरता तो काफ़ी हद तक टेंशन दे दी है | लेकिन सरकार ने इस परेशानी को ध्यान में रख कर सोलर एसी के इस्तेमाल पर जोर दे रही है | कही कंपनी ने सोलर एसी लाकर क्रांति ला दी है | यह सोलर एसी सूर्य की रोशनी से चलता है जो की काफ़ी किफायती है|
सोलर AC के फायदे
सोला रेसी एक इन्वर्टर एसी है जो की खासतौर पर सोलर एनर्जी से चलते है | सोलर एसी में भी रेगुलर एसी की तरह इंडोर और आउटडोर यूनिट होती है लेकिन इसके साथ में सोलर पैनल भी आते है | सूर्य की रोशनी इन पैनल पर पड़ती है और DC बिजली बनती है जिसको एसी के इस्तेमाल के लिए DC को AC में बदल दिया जाता है |
सोलर एसी के इस्तेमाल से बिजली के बिलो में काफ़ी हद थ बचत कर सकते है | सोलर एसी को दिन में इस्तेमाल करने पर ज्यादातर बिजली सोलर पैनल का उपयोग कर के ही किया जाता है और सोलर एसी पर्यावरण के लिए अनुकूल है और यह नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है |
सोलर एसी की खासियत
सोलर एसी अभी तक भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लॉन्च नही हुआ है, लेकिन इसको भारतीय बाजार में आने में ज्यादा समय नही लगेगा | 1.5 टन क्षमता वाला AC,DC इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करता है | इस सोलर एसी की इंडोर यूनिट कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है | इस सोलर एसी की सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इसको मोबाइल ऐप के जरिए रियल टाइम में सोलर पैनल से मिल रही बिजली की मात्र को देख सकते है और ग्रिड से ली जा रही बिजली की मात्र को भी देखा जा सकता है | रात के समय में भी एसी का उपयोग किया जा सकता है | रात में समय ग्रिड से बिजली लेकर उपयोग किया जाता है |
सोलर एसी की कीमत
जैसा की आपको पता है की अभी तक सोलर एसी भारतीय बाजार में सोलर एसी नही आई है इसलिए अभी यह बता पाना मुश्किल है की इसकी कीमत भारतीय बाजार में क्या होगी | लेकिन अनुमान लगाये तो इसकी कीमत 60,000 से 70,000 रूपये के मध्य होने की आशंका है |