Sinchai Nischay Yojana 2024: तालाब निर्माण करने पर सरकार दे रही है 90 % अनुदान, ऐसे करना है आवेदन

Sinchai Nischay Yojana 2024: केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानो की सहायता के लिए हमेशा नयी योजनाए लॉन्च करती रहती है | हाल ही ममे सरकार ने सिंचाई निश्चय योजना शुरू की है | बता दे इस योजना के माध्यम से सरकार ने अपनी निजी एवं सामुदायिक भूमि पर कुआं, तालाब और पोंड बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है | इस योजना के माध्यम से कुल 158 तालाबो और 91 कुपो का निर्माण किए जाएँगे | 

आपको बता दे सबसे बड़ी यह है आप सब्सिडी का लाभ केवल 19 जुलाई तक आवेदन करने पर ही ले सकते है | अगर आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते हो तो 19 जुलाई तक आवेदन के कर सकते है |

सामुदायिक भूमि पर कूप 

अगर आप भी स्वयं की निजी एवं सामुदायिक जमीन पर कूप और तालाब और फार्म में पोंड बनाने की बारेमे सोच रहे है तो इस काम अब सरकार आपकी सहायता करेगी | सरकार द्वारा शुरू की गई “ सिंचाई निश्चय योजना” के द्वारा कुए, तालाब निर्माण करने पर 90 % आनुदान मिलेगा | इस योजना के तहत सरकार ने  वित्तीय वर्ष 2024-2025 में कुल 239 संरचनाओ के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है | इसके ऑनलाइन आवेदन चालू हो गए है जिसकी अंतिम दिनाक 19 जुलाई है  तो आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है |

किन जिलों को लाभ मिलेगा 

इस योजना के तहत राज्य के जिले बांका, मुगेर, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शेखपुर, लखीसराय, भागलपुर, भोजपुर और बक्सर के लोगो को लाभ मिलेगा |

Read More-

योजना से सम्बंधित जानकारी 

आज आपको बता दे की इस योजना के अंतर्गत निजी जगह पर 10 फीट और 30 फीट गहराई वाले सिंचाई कूप निर्माण होंगे तथा सामुदायिक एवं सरकारी जमीन  पर 15 फीट और 30 फीट गहराई वाले कूप भी बनवाए जाएंगे | आपको बता दे अगर आप तालाब बनाना चाहते है तो तालाब का आकार निजी पर डेढ सौ फीट लम्बा, 100फेरत चौड़ा और 8 फीट गहरा होना चाहिए और पौंड के लिए 100फीट लम्बाई,66 फीट चौड़ाई और 10फीट गहराई की जमीन होना चाहिए |

आनुदान की राशि 

आपको बता दे की निजी भूमि पर सिंचाई के लिए कूप निर्माण करने पर 80% आनुदान राशि दी जाएगी तथा सामुदायिक जमीन पर सिंचाई हेतु कूप निर्माण के लिए 100 % आनुदान राशि दी जाएगी | अगर आप जल संचयन के लिए तालाब और फार्म पोंड निमार्ण करवा रहे है तो आपको 90% आनुदान राशि दी जाएगी |

Read more: Namo shetkari yojana 2024: इस योजना में सरकार दे है 2000 रूपये, इस तरह मिलेगी क़िस्त

Leave a Comment