Sbi mutual fund : आप सभी जान कर खुश होंगे की मात्र 500₹ के मासिक निवेश से आप लाखो रूपये का fund बना सकते है | sbi के म्यूच्यूअल फंड्स से आप छोटी बचत से बड़े लाभ में बदल सकते है | आज आप इस आर्टिकल में आपको Sbi म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे |
Sbi mutual fund क्या है ?
एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा संचालित एक निवेश योजना है | इस योजना का लाभ उन लोगो के लिए लाभदायक है जिनकी मासिक आय 15,000₹ से 20,000₹ के बिच हो | इस योजना का उपयोग करके के धन की बचत भविष्य के लिए की जा सकती है |
mutual fund कैसे काम करता है ?
Sbi म्यूच्यूअल फण्ड में आप मासिक रूप से 500 रूपये का निवेश कर सकते है | निवेश की गई राशि एक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के रूप में जमा होगी | समय के साथ, यह राशि चक्रवती ब्याज के साथ में धीरे-धीरे रकम बड जाती है |
रिटर्न की संभावनाए
एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड में 15% वार्षिक रिटर्न की दर से गणना करने पर निवेश का परिणाम इस प्रकार हो सकता है |
- 10 साल में : 1,39,329₹
- 20 साल में : 7,57,977₹
- 30साल में : 35,04,323₹
आपको ख़ास बात बता दे की यह निवेश के परिणामित आंकड़े अनुमानित है तथा वास्तविक रिटर्न बाजार की स्थिति पर निर्भर करती है |
ख़ास बात निवेश हेतु ध्यान रखे
- सबसे पहले आप अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करे, यह सुनिश्चित करें की आप हर महीने नियमित रूप से 500 रूपये निवेश कर सकते है |
- लम्बी अवधि के लिए निवेश करेंगे उतना अधिक लाभ होने की सम्भावना है |
- जोखिम को निवेश करने से पहले समीक्षा करे |
- अपने पैसे एक ही योजना में न लगाए, विबिन्न योजनो में निवेश करना उचित होगा |
एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड एक बचत निवेश योजना है, इस योजना में निवेश करके आप छोटी रकम को बड़ी राशि में बदलने के लिए लाभदायक है | पर यह याद रखना भी महवपूर्ण है की हर निवेश में कुछ न कुछ जोखिम होता है | इसलिए आप अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहन करने की क्षमता के अनुसार निवेश करे | इस निवेश के साथ आप अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है |