RBI Rule Change: RBI ने हाल ही में कही बड़े बदलाव किए है अपने नियमो में जो 1 जुलाई 2024 से लागु भी चुकी है | RBI ने निर्देश दिए है की आगे से थर्ड पार्टी एप्स जैसे Paytm, फ़ोन पे, अमेज़न पे, के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नही किया जा सकता है | इसके बजाय अब उपभोक्ताओ को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) का उपयोग किया जाएगा | ग्राहकों को अब इन नए बदलावों के बारे में जागरूकता रखनी चाहिए और अपने बैंक से नियमित संपर्क में रहे ताकि भुगतान में किसी भी प्रकार की परेशान न हो |
किन पर प्रभाव पड़ेगा
इस नए नियम का प्रभाव सबसे ज्यादा HDFC और एक्सिस बैंक के करोडो क्रेडिट कार्ड धारको पर पड़ेगा | ये दोनों बैंक अभी तक भी BBPS सिस्टम से नही जुड़े है यही कारण है की अब इनके कस्टमर थर्ड पार्टी एप्स को यूज़ नही कर पाएँगे |
Read More-
BBPS क्या है ?
BBPS का फुल फॉर्म है भारत बिल पेमेंट सिस्टम जो की RBI द्वारा विकसित किया गया है | इसका मुख्य उद्देश्य है की ग्राहक आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सके | यह सिस्टम बैंक शाखाओ, एप्स,दूकानो और वेबसाइटो के माध्यम से आसान और विश्वसनीय भुगतान सुविधा प्रदान करना है |
BBPS से जुड़े बैंक
BBPS सिस्टम से भारत के कही सारे बैंक जुड़े हुए है जैसे की SBI, कोटक बैंक, IDBI बैंक, AU स्माल फइनेंस बैंक, फ़ेडरल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, ICICI बैंक,यूनियन बैंक,पंजाब बैंक और केनरा बैंक पहले से ही BBPS से जुड़े हुए है |लेकिन अभी भी कुछ अन्य बैंक है जो की एक्सिस बैंक,HDFC बैंक, IDFC बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक और yes बैंक अभी भी BBPS से जुड़ने की प्रक्रिया में है |
ग्राहकों के लिए सुझाव
- पहले आपको अपनी बैंक से BBPS की उपलब्धता के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी होगी |
- यदि आपका बैंक अभी भी BBPS से जुड़े नही है तो बैंक द्वारा प्रदान किये गए विकल्प से भुगतान कर सकते है |
- क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान सुनिचित करने के लिए नए तरीको से परिचित हो जाना व्हाहिए |
- अगर किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या के लिए अपने बैंक की सेवा से संपर्क करे ताकि क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान में कोई दुविधा नही आए |