RAIL KOSHAL VIKASH YOJANA (RKVY) 2024 : रेल कोशल विकास योजना के तहत आपको मिलेगा रोजगार, जल्दी आवेदन करे 

देश में बढती जनसंख्या के साथ बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है | युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कही सारी योजनाए चला रही है | सरकार अब एक नयी सोच के साथ काम कर रही है, अब रोजगार दिलाना ही योजनाओ का मकस्द नही बल्कि युवओ को  जिस कार्य में दिलजस्बी हो वो कार्य करवाना चाहती है इसलिए अब सरकार ट्रेनिंग देने के बाद रोजगार दिलवाती है ताकि युवा अपने पसंदीदा कार्य में अपनी मर्ज़ी से और अपनी क्षमता के आधार पर काफ़ी बेहतर कर सके |  इसलिए अब सरकार रेल कोशल विकाश योजना लायी गई है  | यह योजना पूरी तरह से प्रशिक्षण पर आधारित है | इस योजना में प्रशिक्षण देने के बाद रोजगार दिया जायेगा |

रेल कोशल विकास योजना 2024 क्या है ?

रेल कोशल विकाश योजना नोडल मंत्रालय कोशल विकाश और उधमिता मंत्रालय (MSDE) के द्वारा शुरू की गई है |यहाँ योजना राष्टीय स्तर पर 2015 से चल रही है | इस योजना के द्वारा युवाओ को रेलवे विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे इलेक्ट्रिक, तकनीकी, मैकेनिक, ट्रैक बिछाना.वेल्डिंग, कंप्यूटर बार बेंडिंग और आईटी की मूल बातें आदि को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाता है |

रेल कोशल विकास योजना शिक्षित बेरोजगार के लिए है | इस योजना के तहत 10 पास युवा इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है | इस योजना के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण पूरी तरह से मुफ्त है, कोई भी शुल्क नही लिया जा रह आवेदन के लिए | सबसे खाश बात यहाँ है इस योजना की प्रशिक्षण सफलतापूर्ण  समाप्त होने पर अभ्यर्थी को  प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा | इसलिए जो भी शिक्षित बेरोजगार युवा है, वो अपनी मर्जी से किसी भी क्षेत्र में आवेदन कर सकता है |

प्रशिक्षण

रेल कोशाल विकाश योजना राष्ट्रीय स्तरिय योजना है | इस योजना के द्वारा 10वी  पास युवा को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जायेगा | यह प्रशिक्षण देशभर के 50000 से ज्यादा युवाओ को दिया जा रहा है | चयनित युवाओ को अपने आवेदन में  जिस भी क्षेत्र को चयन किया है, उस क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा | यह प्रशिक्षण 3 सप्ताह  यानि 18 दिवस का है | प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण पूर्ण का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो आपको आगे किसी और संस्था में रोजगार दिलाने में सहायता करेगा |  जो भी युवा इस योजना के तहत रोजगार लेना चाहते है वे आवेदन कर सकते है |

दस्तावेज 

इस योजना के तहत प्रशिक्षण करने के लिए दस्तावेज होने चाहिए, दस्तावेज नहीं होने पर आप आवेदन नही कर सकते हो |

  • आधार कार्ड 
  • 10 वी उतीर्ण की मार्कशीट 
  • पैन कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक पास बुक 
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आवश्यक शर्ते  

  •  आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता  की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  •   आवेदन कर्ता  को राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी  संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |

लाभ

  • जो युवा आर्थिक रूप  से कमजोर होने के कारण अपने skills में पीछे रह गए है या  उन्हें इस काम में कुशलता प्राप्त नहीं हो पाइ है तो, उन सभी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण के समाप्त होंने के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा, जो आगे चल के रोजगार लेने में काम आएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत, युवाओं के मनपसंद कार्यों में ही प्रशिक्षण  दिया जायेगा, जिससे वे अपने आपको और बेहेतर कर सकते है | 
  • इस योजना में पुरुषों और महिलाएं दोनों को  शामिल किया गया है |
  • रेल कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण से आप देश के किसी भी राज्य में  रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना में प्रशिक्षण लेने के बाद अप स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते है |

आवेदन करने की पूर्ण प्रक्रिया

  1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज आएगा जहा आपको “यहाँ आवेदन  करे” पर क्लिक करना होगा |
  3. क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र खुल जायेगा 
  4. आवेदन पत्र पर मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरी होगी और आपको जिसमे प्रशिक्षण करना उस फील्ड को select करना होगा और  भरने के बाद next बटन पर क्लिक करना होगा |
  5. फॉर्म भरने के बाद आपको सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होगा |
  6. अप्लोअद करने के बाद आपको एक बार फॉर्म को रेचेक्क करना होगा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके दस्तावेज का सत्यापन होगा, सत्यापन होने के बाद 10 वी की मेरिट के आधार पै आपका चयन होगा और आपको चयन होने का मेल आ जायेगा |

Read more : TARBANDI YOJANA 2024: खेत के बाड लगाने के लिए सरकार देगी 40000 रूपये

Leave a Comment