Post office scheme 2024: हर महीने आपके खाते में 5550 रूपये आएंगे, ये स्कीम दे रही है बड़ा फायदा

Post office scheme 2024 : आजकल बहुत सारे लोग पैसे  निवेश करना चाहते है लेकिन उन्हें पता ही नही होता की कहा निवेश करे | जिससे की उनकी मासिक आय भी नियमित  चालू हो जाये और उनका मूलधन भी सुरक्षित रहे | अगर आप भी ऐसी किसी निवेश योजना की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश ख़त्म होती है क्योंकी ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है डाकघर मासिक आय योजना |

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना कहते तो अभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

Post office scheme क्या है 

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) निवेशको के लिए एक बड़ी सोगात है | यह योजनां आदर्श विकल्प है उन लोगो के लिए जो निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हो और नियमित ब्याज चाहते है | इस योजना में निवेशक एकमुश्त राशि जमा करा सकते हैं और इस राशि पर नियमित और नियत ब्याज दर पर, ब्याज  मिल जाता है और निवेश की गई राशि पर ब्याज हर महीने निवेशक के खाते में जमा हो जाता है। इस योजना के तहत 5 वर्ष के लिए निवेश कर सकते है |

निवेश की गई राशि की सीमा 

इस योजना के तहत न्यूनतम राशि 1000 से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम 9 लाख तक निवेश कर सकते है | अगर पति/ पत्नी सयुंक्त खाता खोलते है तो अधिकतम 15 लाख का निवेश कर सकते है |

ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के तहत ब्याज दर  सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित की जाती है। वर्तमान में यह ब्याज दर 7.4 प्रतिशत है |

उदाहरण के लिए अगर आप 9 लाख का निवेश करते हो तो हर महीने आपके खाते में 5550 रूपये आएंगे और अगर आप 15 लाख तक निवेश करते हो तो आपके खाते में 9250 रूपये हर महीने आपके खाते में आएंगे |

आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदन फॉर्म 
  • केवाईसी (kyc) फॉर्म
  • पैन कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड

समय पूर्व निकासी पर शुल्क 

इस योजना में निवेश सीमा 5 वर्ष के लिए है | परन्तु निवेश की गई राशि को 1 वर्ष पूर्व नही निकाल सकते है | लेकिन  1 से 3 वर्ष के मध्य निकासी  पर पूरी जमा राशि पर 2 % के साथ वापस कर दी जाएगी तथा  तीसरे और पाँचवे वर्ष के मध्य निकासि पर 1 % जुर्माने के साथ वापस कर दी जाएगी |

योजना के लाभ 

  • यह सुरक्षित निवेश है क्योंकी यह सरकार द्वारा संचालित है |
  • यह निवेशको को निश्चित ब्याज दिलाता है |
  • यह निवेशको को नियमित ब्याज देता है |
  • सरल निवेश प्रकिया है |
  • दीर्घकालिक लाभ है |

Read more: PMAY Yojana 2024: गरीबो के लिए 3 करोड़ घर बनाएगी केंद्र सरकार, इस तरह करना है आवेदन

Leave a Comment