Post office RD yojana 2024: पोस्ट ऑफिस RD योजना में 4500 रूपये निवेश करने पर मिलेंगे 3,21,147₹, जानिए कैलकुलेशन 

Post office RD yojana : वर्तमान में कही सारी सेविंग स्कीम उपलब्ध है जिसमे आप निवेश कर लाभ प्राप्त कर सकते है | लेकिन निवेश करने से पहले ये जान लेना जरुरी है की, निवेश करने के बाद कोई नुकसान तो नही होगा और निवेश करने से क्या फायदे मिल सकते है | स्कीम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही निवेश करना चाहिए | ऐसे में आपको  बता दे की वर्तमान एक काफ़ी प्रचलित स्कीम है जिसमे काफ़ी लोग निवेश कर रहे है उस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस RD स्कीम |  इस स्कीम में निवेश करने का सबसे बड़ा कारण यह है की इस स्कीम में सबसे अधिक ब्याज दर मिल रहा है और अपने हिसाब से निवेश करने की सुविधा भी दी गई है |

अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने के लिए इच्छुक है तो आप यह बात जान ले की 4500 रूपये के हर महीने निवेश करने से आप पा सकते है 3 लाख 21,147, रूपये |आज इस आर्टिकल में हम इस स्कीम के ही बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे, तो इस आर्टिकल को ध्यान से ज़रूर पढ़े |

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम 

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम जिसका पूरा नाम है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपोजिट स्कीम | इस स्कीम का लाभ लेने के लिए कोई भी व्यक्ति खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है | इस स्कीम में एक ही व्यक्ति एक से अधिक भी खाते खुलवाकर निवेश कर सकता है | इस स्कीम में आपको कुल 5 वर्ष के लिए निवेश करना होता है और आप कम-से-कम 100₹ का निवेश कर सकते है और अधिकतम आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है |

आपको यह ध्यान रखना होगा की खाता खुलवाते वक्त जितने रूपये निवेश करते है उतना ही निवेश आपको हर महीने करना पड़ेगा और इस स्कीम का एक और लाभ है की इस स्कीम के तहत आप जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकता है |

ब्याज दर 

वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा | मेच्युरिटी के समय समाप्त होने के बाद आपको निवेश की गई राशि और ब्याज दोनों साथ में रिटर्न किया जाएगा |पोस्ट ऑफिस स्कीम में खाता एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में स्थान्तरित किया जा सकता है |

4500 रूपये निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा 

अगर जो भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपोजिट स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहा है तो उसे हम बता दे की हर महीने 4500 रूपये निवेश करता  है तो 1 साल में कुल किया गया निवेश 54000 रूपये निवेश करना पड़ेगा | इस तरह हिसाब लगाए तो 5 वर्ष में व्यक्ति कुल 2,70000 रूपये निवेश करता है | इस निवेश की गई राशि पर कुल 6.7 % ब्याज दर के हिसाब से 5 वर्ष में कुल 51147 रूपये का ब्याज मिलेगा | 

5 वर्ष के बाद मेच्युरिटी समय समाप्त होने के बाद आपको निवेश की गई राशि और ब्याज दोनों साथ में मिलेंगे तो आखिरी में मिलने वाली राशि 3 लाख 21147 रूपये प्राप्त होगा |

स्कीम के फायदे 

  • इस स्कीम में कम-से-कम 100 रूपये का निवेश कर सकते है और आप चाहे तो हर 6 महीने में ब्याज भी प्राप्त कर सकते है |
  • इस स्कीम में आप सिंगल अकाउंट, जॉइंट अकाउंट और तीनो लोग मिलकर भी खाता खुलवा स्कते है | 
  • इस स्कीम में 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है |
  • अगर बच्चा नाबालिक है तो माता-पिता अपने बच्चों का खाता खुलवा सकते है और ऑपरेट भी कर स्कते है | 
  • इस स्कीम में 12 महीने निवेश करने के बाद  किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के वक्त में आप लोन की सुविधा भी ले सकते है | यह लोन केवल तभी मिलेगा जब आप 12 महीने की क़िस्त जमा कराते है |

Read more: Ladli Behna Yojana 15th Installment 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, जाने क्या सरकार दे रही है तोहफा, पूरी जानकारी 

Leave a Comment