PM surya ghar scheme 2024: सरकार दे रही है 12,9,000 की सब्सिडी, घर पर सोलर प्लांट लगाने पर, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

PM surya ghar scheme 2024: बढता बिजली का बिल एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा, और घटते जलस्तर के कारण बिजली का उत्पादन नही हो पा रहा है | आज भी कही सारे गाँवो तक बिजली की आपूर्ति होने में दिक्कत आती है खास करके गर्मियों मो लोगो की हालत ख़राब हो जाती है और इस दोरान ही बिजली की कटौती करनी पड़ती है | इन सब दिक्कतों को ध्यान में रखकर अब सरकार छतो पर सोलर पेनल लगाने पर प्रोत्साहित कर रही है,जिसके लिए सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है |

पीएम सूर्य घर योजना

 यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15फरवरी 2024 को शुरू की है | इस योजना का उद्देश्य है की लोगो की छतो पर सोलर पेनल लगवा के मुफ्त बिजली प्रदान करना है | सरकार स्वयं सोलर पेनल लगवाने पर सवा लाख से भी ज्यादा सब्सिडी दे रही है | परिवारों को हर महीने 300  यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी | इस योजना के तहत 1 करोड से भी ज्यादा घरो के लिए  मुफ्त बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है | सोलर पेनल लगवाने से आपका बिजली का भी  बिल कम आएगा साथ ही आप उत्पादित बिजली को बैच कर पैसे भी कमा सकता है |

सोलर प्लांट 

अगर आप भी इस योजना के द्वारा बिजली उत्पादित करना कहते है तो, आप 1 से 10 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगवा सकते है जिसके लिए सरकार आपको सब्सिडी देगी |

Read More- TARBANDI YOJANA 2024: खेत के बाड लगाने के लिए सरकार देगी 40000 रूपये

सब्सिडी  

सरकार सब्सिडी अलग-अलग प्लांट के लिए अलग-अलग सब्सिडी देती है | जैसे की अगर आप 1 लिलोवात का सोलर प्लांट लगवाने पर कुल 47000 की सब्सिडी मिलती है जिसमे से केंद्र सरकार 30000 और राज्य सरकार 17000 देती है तथा 2 किलोवाट पर कुल 94,000 की सब्सिडी देती है जिसमे से केंद्र का हिस्सा 60,000 है और राज्य का 34000 है | इसके अलवा अगर 3 किलोवाट या उससे अधिक का प्लांट लगवाने पर कुल 129,000 की सब्सिडी मिलती है जिसमे केंद्र का हिस्सा 78000 का और राज्य का 51000 हिस्सा है |

आवेदन हेतु पात्रता   

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास घर होना चाहिए जिसके छत पर सोलरप्लांट लगवा सकते है |
  • आवेदन कर्ता के पास स्वयं का मोबाइल नंबर, बमक पास बुक होना आनिवार्य है |
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब और माध्यम आय वर्ग लोगो को ही मिलेगा |
  • घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा बिजली का बिल होना चाहिए |

आवेदन प्रकिया  

इच्छुक व्यक्ति को आधिकारिक राष्ट्रीय पोर्टल  www.pmsuryaghar.gov.in पर जा कर आवेदन करना पड़ेगा |

Read more: PMAY Yojana 2024: गरीबो के लिए 3 करोड़ घर बनाएगी केंद्र सरकार, इस तरह करना है आवेदन

Leave a Comment