Nrega met bharti 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है और वो भी अपने गाव में या अपनी पंचायत में तो आप सभी के लिए नरेगा मेट बनकर आप अपना सपना पूरा कर सकते है | महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है जिसमे हर तहसील और पंचायत में सरकारी नौकरी मिलेगी जिसको नरेगा मेट कहते है | अगर आप भी नरेगा मेट ID लेकर अपने गाव में श्रमिक से कार्य करवाने में निपूर्ण है और आपको मोबाइल फ़ोन चलाना आता है तो आप सभी सरकारी नरेगा मेट की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है | नरेगा मेट में आपको मजदूरो की गिनती एवं उनका देखरेख और मैनेजमेंट का काम करना होता है जो बहुत ही आसान है |
नरेगा मेट के कार्य
नरेगा मेट का कार्य बहुत ही आसान है उसे केवल अपने अधीन कार्यरत सभी मजदूरो ही निगरानी रखनी है साथ ही में इन सभी की जानकारी का रिकॉर्ड बना कर अभिलेख तेयार करना है | जो भी श्रमिक अनपढ़ है और जिन्हें हस्ताक्षर नही करने आते और मजदुरी की गणना करने नही आता है, उन्हें उस काम में सहायता करना है | कार्यस्थल पर मजदूरों की हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराना है नरेगा मेट का कार्य है जैसे की कार्यस्थल पर फर्स्ट ऐड box, पिने के लिए जल उपलब्ध करना ताकि वे अपना काम निपूर्णता के साथ और वक्त पर काम समाप्त कर सके |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एंड्राइड मोबाइल फ़ोन
नरेगा मेट कैसे बने
अगर आपको भी नरेगा मेट बनना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गांव के सरपंच से इस सम्बन्ध में बात करनी होगी । इसके साथ ही आपको यह पता लगाना होगा की आपके गांव में नरेगा का काम अभी चल रहा है या नही चल रहा है और अगर काम नही चल रहा है तो कब से वापस काम शुरु होगा जिसमे आप पहले से तयार रहे और आपकी नौकरी लग जाए |
इतना काम करने के बाद आपको सरपंच या तहसील से आवेदन पत्र लेकर आपको पंचायत में अधिकारी या ग्राम सेवक से संपर्क करना होगा | अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरनी होगा | फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक मांगे गए सभी दस्तावेज को सलंग करना होगा | इसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी को जमा करा सकते है |
इतना करने के बाद आपको 1 या 2 दिन में अपने मोबाइल नंबर नरेगा मेट यूजर ID और पासवर्ड मिल जाएगा | अब आपको सरपंच साईट पर ले कर जाएगा और आपको 3 या 4 दिन काम बताएगा | उसके बाद आप अपना कार्य स्वयं कर सकते है |
वेतन
नरेगा मेट में वेतन सभी राज्यों अलग- अलग होता है फिर भी बात करे तो कम-से-कम 250रूपये प्रतिदिन मिल जाति है और कही कही पर तो 400 या 450 रूपये तक मिलते है |