Kisan vikas patra yojana 2024: सरकार लायी है पैसे डबल करने वाली योजना, इस तरह करना है आवेदन

Kisan vikas patra yojana 2024: भरता सरकार हमेशा से ही किसानो की प्रगृति के लिए कल्याणकारी योजनाए  लाती है | हाल ही में सरकार ने किसानो के लिए किसान विकास पात्रता योजना पेश की है, इस योजन से 10 वर्ष में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा | आज आपको इस आर्टिकल इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

किसान विकास पत्र योजना 2024

किसान विकास योजना भारत सरकार द्वारा सन्चालित एक बचत योजना है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे लोगो को निवेश करने किए प्रोत्साहित करना है | यह तो सब जानते है की गाव के लोगो को निवेश के लिए सही मार्गदर्शन नही मिल पता है और नहीं उनको निवेश को लेकर कोई जागरूकता होती है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है जितने ज्यादा लोगो को निवेश के बारे में जागरूकता पंहुचा सकते उतना ज्यादा देश प्रगृति करेगा और इससे परिवारों का भविष्य सुरक्षित होगा |

योजना की विशेषताए 

भारत  सरकार की इस योजना को काफ़ी ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है |  इस योजना की कुछ विशेषता कुछ इस प्रकार है |

  1. डबल रिटर्न : इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है की निश्चित समयावधि में निश्चित अमाउंट दोगुना हो जाएगा |
  2. सुरक्षित रिटर्न : सरकार द्वारा समर्थित है , इसलिए यह योजना बिलकुल ही सुरक्षित है |
  3. आंशिक निकाशी का विकल्प : अगर परिपक्वता से पहले भी पैसा निकलना चाहते हो तो निकाल सकते है |
  4. न्यूनतम और अधिकतम निवेश : न्यूनतम निवेश 1000 रूपये और अधिकतम की कोई सीमा नही है, आप जितना चाहो उतना निवेश कर सकते है |

Read More- Namo shetkari yojana 2024: इस योजना में सरकार दे है 2000 रूपये, इस तरह मिलेगी क़िस्त

ब्याज दर 

सरकार द्वारा हर तीन महीने में ब्याज दर को संशोधित किया जाता है | वर्तमान में यह ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है, जिसमे चक्रवृद्धि ब्याज भी सामिल है |

योजना के लिए पात्रता 

  • केवल भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकता है |
  • कंपनिया और ट्रस्टी भी इस योजन के तहत निवेश कर सकते है |
  • नाबालिक के नाम पर भी निवेश कर सकते है, लेकिन उसके लिए अभिभावक होना अति आवश्यक है |

निवेश तथा निकासी की प्रक्रिया 

  • किसान इस योजन के तहत निवेश करने के लिए नजदीकी डाकघर या कुछ बांको में भी जा कर निवेश कर सकते है |
  • निवेश के वक्त आधर कार्ड, पैन कार्ड, और पास पोर्ट साइज्ड फोट होना आवश्यक है |
  • निवेशकर्ता परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बाद निवेश वापस ले सकता  है तथा परिपक्वता से पहले भी निकल सकता है लेकिन कुछ शर्तो के साथ में ही निकल सकता है |
  • किसान विकास पात्रता योजना के तहत ब्याज कर योग्य है |

आवेदन प्रक्रिया 

  • डाकघर या बैंक में जाएं,जहाँ KVP उपलब्ध है।
  • किसान विकास पत्र के लिए आवेदन ले और मांगी गई सारी जानकारी फ़ॉर्म में भरें दे ।
  • आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ फ़ॉर्म को जमा करा दे ।
  • अपनी इच्छित राशि का भुगतान बैंक या डाकघर में करें और उसके बाद आप प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है ।

Read more :Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: बेटी के जन्म पर मिलेंगे 21000 रूपये, जाने डिटेल  

3 thoughts on “Kisan vikas patra yojana 2024: सरकार लायी है पैसे डबल करने वाली योजना, इस तरह करना है आवेदन”

Leave a Comment