HCL work from Home: एचसीएल में निकली है भर्ती, घर बैठे काम करे और पाए 25000 से 49000 रूपये हर महीने 

Hcl work from home: अगर आप भी घर बैठे नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकी एचसीएल में 1000से ज्यादा पदों के लिए निकली है भर्ती |यह नौकरी विभिन्न विभागों और क्षेत्रो में उपलब्ध है जैसे की गैर-तकनीकी, तकनीकी, परियोजना और वित्त तथा लेखा में नौकरी कर  सकते है |

 इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी स्नान्तक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है आप एचसीएल में नौकरी करके हर महीने कमा सकते है 25000 से 50000 रूपये | यह वेतन काम की भूमिका के अनुसार और अनुभव के अनुसार निर्धारित किया जाएगा | इसलिए एचसीएल में नौकरी का मौका आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाला है | अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो तो आज इस अरिक्ले को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दे रखी है |

एचसीएल भर्ती  

एचसीएल में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है जैसे की तकनीकी विभाग में सॉफ्टवेर विकास, तकनीकी सहायता, सिस्टम प्रशासन तथा गुणवत्ता आश्वासन शामिल है तथा गैर-तकनीकी क्षेत्र में ग्राहक सेवा, सामग्री लेखन और digital मार्केटिंग की जिम्मेदारी है | वित्त क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में लेन-देन, रिपोर्टिंग और बजट प्रबंधन की जिममेदारी है |

Read More- awasiya school teacher recruitment 2024

योग्यता 

एचसीएल में नौकरी करने के लिए हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है | एचसीएल में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होनी चाहिए तथा उन क्षेत्रो में कंप्यूटर विज्ञान, IT, व्यवसाय प्रशासन, विपणन या वित्त से डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए | सम्बंधित क्षेत्र में काम करने के लिए अनुभवी विशेषज्ञों तक का अनुभव होना चाहिए तथा कौशल की बात करे तो अभ्यर्थी के पास मजबूत संचार और पारस्परिक दक्षता का होना आवश्यक है |

इसके साथ ही में अभ्यर्थीयो के पास विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओ का ज्ञान, सॉफ्टवेर प्रोग्रामिंग एप्लीकेशन और एमएस ऑफिस आना चाहिए |  इसके साथ में ही समस्या समाधान कौशल और विस्तार में रूचि होनी चाहिए | इससे आप काम को आसानी के साथ काम कर सकता है |

आवेदन करने की प्रक्रिया 

अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए एचसीएल के लिए ऑफिसियल करियर पोर्टल के माध्यम से कर सकते है | यहाँ जा कर आपको खाता खोलना होगा जिसके बाद आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा और साथ में अपना नया अपडेटेड रिज्यूमे अपलोड करना होगा | आपको रिज्यूमे के साथ में एक कवर लैटर भी अपलोड करना होगा जिसमे आपके प्रासंगिक अनुभव,शिक्षा और आपकी कवालिफेकेशन के बारे में संषिप्त में जानकारी उपलब्ध करवानी होगी | 

आवेदन के पक्ष्चात HCL द्वारा शोर्त्लिस्ट किये गए कैंडिडेट को इंटरव्यू और परिक्षण के लिए बुलाया जाएगा | इसके अलवा भी अन्य मूल्यांकन के लिए सम्पर्क कर सकते है जिसमे आपको अपनी व्यक्तित्व, कौशल और योग्यता के बारे में बताना होगा | 

आपको बता दे की HCL में आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नही है |

Read more: Kisan karj maafi yojana : किसानो का कर्ज हो चूका है माफ़ देखे अपना नाम लिस्ट में, ऐसे करे चेक अपना नाम लिस्ट में 

Leave a Comment