Berojgari bhatta form 2024: अगर आप भी बेरोजगार है तो, बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है, जाने जरुरी दस्तावेज  

berojgari bhatta form 2024: जैसा की सब जानते ही की देश में लगातार बेरोजगारी बढती जा रही है इस वजह से शिक्षित बेरोजगार छात्रों की मदद करने के लिए सरकार ने मासिक भत्ते की सुविधा शुरू की गई है, इस योजना को बेरोजगारी भत्ते के नाम से जाना जाता है | इस बेरोजगारी भत्ते को शुरू करने का उद्देश्य यह है की बेरोजगार शिक्षितों की आर्थिक रूप से मदद की जा सके और रोजगार के लिए तैयार किया जा सके | इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक पास कोई भी महिला और पुरुष आवेदन कर सकते है लेकिन आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी भी govt जॉब में काम नही करता हो |   

यह बेरोजगारी भत्ता तब तक दिया जाएगा जब तक शिक्षित बेरोजगारों की स्थायी सरकारी नौकरी नही लग जाती | हर महीने लडको को 4000₹ तथा लडकियों को 4500₹ का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है | आपको बता दे यह बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्थारित मानदंडो को पूरा करना आवश्यक है तभी भत्ता दिया जाएगा |

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लाभ उनको नही दिया जो किसी भी प्रकार की Govt स्कालरशिप प्राप्त करता हो | राजस्थान बेरोजगारी भत्ते केवल राजस्थान राज्य के अभ्यर्थी को ही दिया जाएगा | आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप आवेदन कर सकते है और आपको किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी |

बेरोजगारी भत्ता क्या है ?

शुरुआत में इस योजना का नाम राजस्थान अक्षत योजना था जिसके तहत लडकियों को 1000₹ तथा लडको को 700₹  दीए जाते थे | इसके पश्चात कांग्रेस सरकार ने इस योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता रख दिया और साथ ही में भत्ते को बढ़ाकर 3000₹ से 35000₹ कर दिए है | 

एक बार फिर 2020-21 के सत्र में इस योजना का नाम बदलकर युवा संबल योजना कर दिया है साथ में बेरोजगारी भत्ता को बढ़ाकर 4000₹ और 45000₹ कर दिया गया है | इस योजना लाभ लेने के लिए न्यूनतम स्नातक पास लड़की और लड़के आवेदन कर सकते है | इस लेख में बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म को भरने की सारी जानकारी दे रखी है |

बेरोजगारी भत्ता कैसे और कब तक मिलेगी ?

जैसाकी आपको पता है की आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नान्तक पास होना चाहिए | आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को तीन महीनो तक स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा | आवेदकों को 12 महीने तक भत्ता दिया जाएगा | लेकिन 12 महीने के बाद फिर से दस्तावेज को अपलोड करके बेरोजगार भत्ता रिन्यूअल करवा कर फिर से 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले सकते है | मुख्यमंत्री बेरोजगार भत्ता कुल 2 वर्ष के लिए दिया जाता है |

योग्यता 

  • आवेदक राजस्थान का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक स्नान्तक पास होना चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से |
  • आवेदक किसी भी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी नही करता हो |
  •  किसी अन्य राज्य की महिला का विवाह राजस्थान राज्य के मूल निवासी से होने पर वह इस भत्ते के लिए पात्र मानी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता 

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। तथा उम्मीदवार के पास RSCIT कंप्युटर कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए तथा जिन्होंने बीएड या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया है उन्हें RSCIT सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।

Read More- Kisan karj maafi yojana : किसानो का कर्ज हो चूका है माफ़ देखे अपना नाम लिस्ट में, ऐसे करे चेक अपना नाम लिस्ट में 

आयु सीमा आवेदन हेतु 

आवेदन करने के लिए कोई भी न्यूनतम आयु सीमा का निर्धारण नही किया गया है लेकिन अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है | सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के लिए 35 वर्ष अधिकतम आयु रखी गई है | 

आवश्यक दस्तावेज 

  • कक्षा 10 वी की मार्कशीट 
  • मूल निवास प्रमाण  पत्र (अन्य राज्य की महिला ने राजस्थान में शादी की ही तब पति का निवास प्रमाण पत्र )
  • SBI बैंक में खाता खुला हो 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र 
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर सहित स्व प्रमाण पत्र 
  • दो पास पोर्ट साइज्ड फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • जनाधार कार्ड 
  • तकनीकी योग्यता के अंतर्गत RSCIT या ITI में से कोई एक 
  • आधार कार्ड (आधार मोबाइल से link हो )
  • Sso आईडी और पासवर्ड

आवेदन फीस 

बेरोजगारी भत्ते हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयो को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नही है |

Read more: Pan Card New Rule 2024: पैन कार्ड नया नियम, नही जाना तो हो जाएगी भारी दिक्कत 

Leave a Comment