Anganwadi Teacher Vacancy 2024: आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी किया

Anganwadi Teacher Vacancy: सरकारी विद्यालय में प्री नर्सरी टीचर के पदों के लिए सरकार ने भर्ती की घोषणा कर दी है | राज्य के कैबिनेट मंत्रालय द्वारा भर्ती के लिए 6297 पदों की  घोषणा कर दी  गई है | इस भर्ती का आयोजन राज्य के स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवेलोपमेंट कारपोरेशन के द्वारा की जा रही है यह पद आउटसोर्सिंग कंपनी  के माध्यम से ही भरे जाएँगे |

सरकारी विद्यालय में प्री नर्सरी टीचर की भर्ती NCTE के नियमो के आधार पर भरी जाएगी | इस भर्ती के लिए आंगनवाडी वर्कर भी आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के द्वार चयनित अध्यापकों को 10,000 रूपये प्रति माह के हिसाब से मानदेह भी मीलेगा |

आंगनवाडी टीचर भर्ती 

आंगनवाडी प्री टीचर भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरी जाएगी | इस भर्ती की जिम्मेदारी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवेलोपमेंट कारपोरेशन को दी गई है | अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदनशुल्क देना होगा जो की एजेंसी के द्वारा निर्धारित होगा | आवेदन के बाद एजेंसी जिलेवार चयनित अध्यापको की लिस्ट जारी करेगी तथा लिस्ट जारी होने के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा |

आंगनवाडी वर्कर के लिए अवसर भर्ती में 

आंगनवाडी वर्कर भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है | जितनी भी महिलाए आंगनवाडी में कार्यकर्ता है वे इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है | आंगनवाडी वर्कर की भर्ती राज्य सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग कम्पनी के माध्यम से की जा रही है |

आंगनवाडी वर्कर के वेतन 

आंगनवाडी वर्कर को प्रदेश में 10,000 से अधिक वेतनमान दिया जाता है | आंगनवाडी वर्कर को  एक और लाभ मिलता है जो की प्री नर्सरी टीचर को नही मिल पता  है, वो यह की आंगनवाडी वर्कर्स सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति हो सकते है लेकिन प्री नर्सरी टीचर नही हो सकते है | आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से चयनित अध्यापको  को मिलने वाले वेतन से अंशदान कटौती भी की जाती है |

आंगनवाडी वर्कर्स को मिलने वाले आवेदन में छुट 

जितने भी आंगनवाड़ी वर्कर के पद रिक्त है,उन पदों के लिए  महिला कर्मचारियों को प्री नर्सरी टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए पूरी छूट दी गई है। यानी यह वर्कर्स आंगनवाड़ी टीचर भी बन सकेंगे। नर्सरी टीचर भर्ती के पद पर चयनित होने वाली सभी महिलाओ को मिलने वाला  मानदेय आंगनवाड़ी वर्कर की अपेक्षा कम दिया जाएगा। सिर्फ पदों में ही परिवर्तन होगा तथा मानदेय बेहद कम दिया जाएगा।

Read more : Free Silai Machine Yojana Online Apply 2024 : महिलाओ को मिल रहा है फ्री में सिलाई मशीन, यहाँ से फॉर्म भरें 

Leave a Comment