Tata Investment Plan 2024: मात्र 50,000 रूपये जमा करके पाए 1.64 करोड का रिटर्न इन्वेस्टमेंट प्लान 

Big Tata Investment Plan 2024: आज के समय में सभी को ही अपने भविष्य की चिंता रहती है क्योंकी भविष्य में कैसी भी परिस्थिति हो आर्थिक रूप से सक्षम होना जरुरी है | आज के समय में सभी को ही भविष्य में होने वाले बड़े खर्चे जैसे की बच्चों की शादी, एजुकेशन या फिर बुढ़ापे की आरामदायक जीवन यापन करने के लिए कही न कही सही जगह निवेश करना चाहते है | 

अगर आप भी भविष्य के लिए एक अच्छा फण्ड तैयार करना चाहते है और सही निवेश स्कीम की तलाश कर रहे है तो, आज आप इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़े | आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जिसमे आप मात्र 50,000 रूपये निवेश करके 1.64 करोड़ रूपये तक का फण्ड प्राप्त कर सकते है |

इन्वेस्टमेंट के तहत मिलने वाले लाभ

  1.  कम निवेश पर बड़ा फायदा – टाटा स्कीम उन लोगो के लिए काफ़ी फायदेमंद है जो लोगो लोअर मिडिल क्लास से आते है और जिनकी इनकम लिमिटेड है | इस स्कीम में केवल एक बार 50,000 रूपये को लम्बे समय के लिए निवेश करके बड़ा फण्ड बना सकते है |
  2. बड़ा रिफंड अमाउंट –  टाटा द्वारा शुरू की गई इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलने वाला है। टाटा की म्युचुअल फंड में पिछले 1 वर्ष में ही 72.9% का रिटर्न दिया है। आगे अपने 1 साल पहले 1 लाख का इन्वेस्ट किया है तो आज वो 1,72,186.67 रूपये बन चुके है |
  3. दीर्घकालिक निवेश स्कीम – इस स्कीम के तहत निवेश की गई राशि को पिछले 3 वर्ष में 36.9% और पिछले 5 साल में 28.37% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले ₹1 लाख इन्वेस्ट किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹3,87,788 हो चुकी होती।
  4. SIP में निवेश – टाटा में आप SIP इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके जरिए आप ₹50,000 से SIP की शुरुआत कर सकते हैं।

आपको बता दे की आप जितने अधिक समय के लिए फण्ड को निवेश करोगे उतना ही ज्यादा आपको फण्ड रिटर्न होगा | जैसे की अगर आप 35 वर्ष के लिए निवेश करते है तो आपके 50,000 की वैल्यू 1,63,49,865 हो सकती है |

सही समय निवेश के लिए 

आगे आप भी अपने फण्ड को किसी सही स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह समय बिलकुल ही सही साबित होने वाला है क्योंकी अभी के समय में शेयर मार्किट आल टाइम हाई पर चल रहा है इसलिए यही समय इन्वेस्टमेंट के लिए सही समय साबित हो सकता है | 

अगर आप निवेश नही कर सकते तो आप एसआईपी के माध्यम से भी निवेश शुरू कर सकते है |

निष्कर्ष 

जैसा की आप सभी को ही पता है की ये स्कीम बिलकुल ही मध्यम वर्ग के परिवार के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है साथ में यह उन लोगो के लिए भी फायदेमंद है जी भविष्य में अपने बच्चों की शादी, एजुकेशन या अपने बुढ़ापे के लिए बड़ा फण्ड तैयार कर सकते है 

TATA FUND एक बचत निवेश योजना है, इस योजना में निवेश करके आप छोटी रकम को बड़ी राशि में बदलने के लिए लाभदायक है | पर यह याद रखना भी महवपूर्ण है की हर निवेश में कुछ न कुछ जोखिम होता है | इसलिए आप अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहन करने की क्षमता के अनुसार निवेश करे | इस निवेश के साथ आप अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है |

Read more: Sbi Mutual fund: sbi में 500₹ के निवेश पर पाए 55 लाख का रिटर्न, जाने पूरी जानकारी 

Leave a Comment